Suryakumar Yadav smashes 14 runs in Harbhajan Singh over| MI vs KKR|वनइंडिया हिंदी

2021-04-13 156



Eoin Morgan's Kolkata Knight Riders started brilliantly as they got rid of Quinton De Kock early on. However, Rohit Sharma and Suryakumar Yadav rebuilt the innings with a calculated partnership to help Mumbai Indians score 81 runs in the first 10 overs. KKR had taken the wicket of Suryakumar Yadav for 56 when the last reports came in. Earlier, Eoin Morgan named an unchanged team from the one that played against SunRisers Hyderabad while Mumbai Indians have replaced Chris Lynn with South Africa's Quinton de Kock in their side. Bangladesh's Shakib-al-Hasan received his 50th cap for KKR in IPL.

हरभजन सिंह पहले मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला करते थे. पर अब कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं. दुर्भाग्यवश मुंबई इंडियंस से मुकाबला हो गया. और फिर वो हुआ जो मुंबई इंडियंस के फैन्स भी देखना नहीं चाहते थे. हमेशा सूर्यकुमार यादव की तारीफ करने वाले हरभजन सिंह की धुनाई सूर्या ने ही कर दी. क्विंटन डी कॉक के सस्ते में आउट होने के बाद हरभजन सिंह को गेंदबाजी अटैक पर लाया गया था. बस फिर क्या था. इससे पहले कि मुंबई इंडियंस पर दबाव न आए. सूर्यकुमार यादव ने अपना काम कर दिया. तीसरे ओवर में मॉर्गन ने भज्जू पा से गेंदबाजी कराई. ओवर की दूसरी गेंद, बाहर की तरफ जा रही थी. पर सूर्या ने स्लॉग स्वीप के ज़रिये. बाहर से गेंद को समेटा और बाहर के लिए भेज दिया. यानि कि चौका लगाया.

#HarbhajanSingh #KKRvsMI #SuryakumarYadav